अररिया, जनवरी 23 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। माध मास में शुल्क पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाने वाली बसंत पंचमी शुक्रवार को मनाई जाएगी। जिसके लिए शहर के प्राय: सभी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बड़े-छोटे पंडालो का निर्माण कर आधुनिक साज-सज्जा की गई है। शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं गुरुवार को शिल्पीकारो के यहां से पूजा पंडालों के लिए प्रतिमाओं का जाने का सिलसिला देर रात तक जारी है। छात्र-छात्राएं ओटो,पिकअप, ट्रेक्टर,ठेला आदि पर प्रतिमाओं को ले जा रहे थे। इस संबंध में पंड़ित अभिषेक दुबे ने बताया की यह पर्व स्वयं सिद्ध मुहूर्त हैं। इस दिन मंगल कार्य करने का भी विधान है। मां सरस्वती का वाहन हंस है। ये मां सरस्वती का त्यौहार है। मां सरस्वती के कई नाम भी है। व...