दरभंगा, जनवरी 23 -- दरभंगा। कला एवं संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में गुरुवार को तीन दिवसीय वसंत पंचमी महोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) राकेश कुमार, उप निदेशक, जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि यह पर्व ज्ञान, कला और सृजनात्मकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलने के साथ-साथ पारंपरिक कला-संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को भी बल मिलता है। इस अवसर पर महोत्सव के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागी भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रतिभागियों को प...