अलीगढ़, जनवरी 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सामूहिक विवाह 23 जनवरी को संतफिदेलिस स्कूल तालानगरी के बराबर मैदान में होगा। 700 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। पारदर्शिता को दुल्हा व दुल्हन का बायोमैट्रिक कराया जाएगा। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम संजीव रंजन व सीडीओ योगेंद्र कुमार ने सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसमें समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए इस बार विशेष व्यवस्था के तहत सभी जोड़ों की बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया कराई जाएगी। हिंदू विवाह संस्कृत विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त ब्राह्मणों द्वारा वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे, जबकि मुस्लिम जोड़ों के लिए काज़ी द्वारा निकाह पढ़ाया जाएगा। मुख्य मंच के स...