नोएडा, जनवरी 23 -- नोएडा। सेक्टर-15 स्थित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में विद्यार्थियों द्वारा हवन एवं सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी साहित्य नोएडा के जाने माने कवि बाबा कानपुरी द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराई गई। इस अवसर पर नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने विद्यार्थियों को वसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के महत्व को बताया। कार्यक्रम में विभा बंसल, वेद प्रकाश गुप्ता, राम किशन, मुकेश चंद शर्मा, राकेश कुमार, गौरव दुबे, रोशनी कुमारी, लुबना सैफी, आरम फिरदौस आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...