शामली, जनवरी 23 -- लंबे इंतजार के बाद जनपद शामली को आखिरकार नवीन कलेक्ट्रेट की सौगात मिल गई। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को विधिवत हवन-पूजन के साथ नवीन कलेक्ट्रेट का शुभारंभ किया गया। नवीन कलेक्ट्रेट के निर्माण से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और जिले के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नवीन कलेक्ट्रेट के निर्माण कार्य को गति देने में जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका निभागते हुए निरंतर प्रयासों के चलते निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरा हो सका। शुभारंभ अवसर पर पंडित वीरेंद्र ओझा द्वारा विधिवत हवन-पूजन संपन्न कराया गया। हवन-पूजन में डीएम अरविंद कुमार चौहान, सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम सत्येंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक सोहनलाल, पीडी डीआरडीए प्रेमचंद, एसडीएम न्यायिक शामली हामिद हुसैन, एसडीएम शामली सदर...