महोबा, जनवरी 23 -- महोबा,संवाददाता। बसंत पंचमी पर्व व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती विद्यालयों में उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में छात्रों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की। हवन कुंड में आहूतियां डाली गई। शुक्रवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि आजाद हिंद फौज की स्थापना कर नेता जी ने देश की आजादी में महत्पूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि महापुरुषा के त्याग व बलिदान से हमे आजादी मिली है। इसलिए युवा पीढ़ी देश के विकास को लेकर शतप्रतिशत योगदान दें। बसंत पंचमी को लेकर छात्र पीले वस्त्र धारण कर पहुंचे। छात्रों को भारतीय संस्कृति के महत्व के बारे में जाग...