हरदोई, जनवरी 16 -- हरदोई। बसंत पंचमी पर्व को लेकर पर पतंजलि योग समिति ने योग शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में साधक भाई-बहनों को योगाभ्यास कराया गया। अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंताक्षरी में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण रहा और दोनों टीमों को समान प्रदर्शन के आधार पर संयुक्त विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रसाद स्वरूप तिल के मिष्ठान का वितरण किया गया तथा सभी को भुना हुआ आलू एवं चटनी परोसी गई। भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में साधकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर हरिबंश सिंह एवं शशिकला सिंह ने दोनों टीमों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दिलीप कुमार गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, रिंकी ग...