मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- जनपद भर में शुक्रवार को बारिश के बीच ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी पर्व पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी का दिन कड़ाके की सर्दी की विदाई और सुहावने बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। बसंत पंचमी को अनबूझ साया माना जाता है, जिसके चलते जनपद में सैकड़ों विवाह संपन्न हो रहे हैं। साथ ही, शहर के विभिन्न चौराहों और मोहल्लों में होलिका दहन स्थलों पर विधि-विधान से पूजा के बाद होलिका की स्थापना की गई। शहर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की विशेष पूजा का आयोजन किया गया। सुबह से मौसम खराब होने और बारिश के चलते लोगों में आस्था कम नहीं दिखी। ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी शुकतीर्थ में बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान का विशेष ...