देवघर, जनवरी 24 -- सारठ। बसंत पंचमी के अवसर पर सारठ प्रखंड क्षेत्र में स्थित विभिन्न शिव मंदिर समेत विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में अहले सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व भक्तजनों द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व भक्तजनों द्वारा भगवान शंकर को रंग अबीर-गुलाल अर्पित कर तिलकोत्सव भी मनाया गया। पौराणिक धार्मिक परंपराओं के अनुसार सरस्वती पूजा के दिन भगवान शंकरजी का तिलक उत्सव मनाया जाता है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुद्धि एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की मुर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। साथ ही सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर कई स्थानों पर भजन कीर्तन आदि धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया गया। वहीं सारठ थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए ...