शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- बसंत पंचमी के अवसर पर जिले में पतंगबाजी के लिए सुबह से शाम तक दुकानों पर भीड़ लगी रही। पतंग लेने के लिए सुबह ही दुकानों पर पहुंचना शुरू कर दिया और पतंगों की खरीददारी की। वहीं सबसे अधिक उत्साह बच्चों में देखा गया, जो सुबह से पतंग लेने की जिद पर घर के बड़े बुजुर्गों साथ दुकानों पर पतंग लेने को निकले। जिले के सदर बाजार, चौक, केरूगंज सहित कई क्षेत्रों में कई जगह दुकानदारों ने सुबह से दुकानों को सजा लिया था। बाजार में रंग बिरंगी से लेकर नए अवतार में पतंगे बिक रही थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...