रामपुर, जनवरी 24 -- बसंत पंचमी का पर्व सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, जनसमूह ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद मांगा। रामलीला मैदान में स्थित विद्यालयो में हवन का आयोजन किया गया। पंडित सुरेंद्र सिंह द्वारा मंत्र का जाप किया। हवन में छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, उपस्थित जन समूह ने यज्ञ कुंड में हवन सामग्री की आहुति चढ़कर मां शारदे से अपने जीवन को सुखमय बनाने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह, प्रबंधक अशर्फीलाल अध्यक्ष राजकुमार सक्सेना, विद्या मंदिर उमा से महेंद्र सिंह ,रामस्वरूप सैनी, प्रदीप कुमार, संजय रुहेला, विनोद कुमार, शिवम वर्मा प्रताप सिंह चौहान, देवेंद्र सैनी, सोमपाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...