बरेली, जनवरी 23 -- ‎बरेली। कंपोजिट विद्यालय अभयपुर में शुक्रवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार वर्मा ने नेताजी के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके विचारों, संघर्ष और देशभक्ति से प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और प्रेरणादायक मूल्यों का विकास करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत थीम पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी सभी ने सराहना की। सौरभ गंगवार, प्रतिभा गंगवार, पूनम वाला, अयोध्या प्रसाद, शिखा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना बेगम उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...