मधुबनी, जनवरी 22 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। बसंत पंचमी पर शुक्रवार को चतुर्ग्रही योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। बसंत पंचमी के दिन मकर राशि में सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र ग्रह विराजमान रहेंगे। जो अत्यंत शुभदायक माना जाता है। बसंत पंचमी पर छात्रों के लिए सरस्वती पूजा महत्वपूर्ण माना जाता है। बसंत पंचमी 22जनवरी की रात 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और 24 जनवरी की रात 01 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के कारण बसंत पंचमी 23 जनवरी को शुभ मुहूर्त में मनाया जाएगा। सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे है। मधुबनी शहर के प्रसिद्ध ज्योतिष राजेश नायक के अनुसार हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन देवी सरस्वती का प्राकट्य ब्रह्माजी के मुख से हुआ था। इसलिए यह दिन ज्ञान, विद्या, ...