अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आज से बसंत ऋतु का आगमन होगा। शहर में बसंत के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम को कहीं धार्मिक आयोजनों के दौर चलेंगे। इस दौरान जयगंज से शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही स्कूलों में विभिन्न आयोजन रहेंगे। बसंत पंचमी ज्ञान, संगीत और कला की देवी सरस्वती की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन लोग पीले वस्त्र पहनते हैं। पीले रंग के खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं। सरस्वती पूजा के दौरान, किताबें, पेन और संगीत वाद्यों को देवी के समक्ष रखे जाएंगे। उनकी पूजा की जाएगी। यह पर्व शिक्षा, कला और संस्कृति का महत्व दर्शाता है। बसंत पंचमी के अवसर पर, स्कूल और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। छात्रों को ज्ञान और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया जाएगा। स्कूलों में मां सरस्वती की विशे...