आगरा, जनवरी 22 -- गैलाना रोड स्थित जिम कार्बेट पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक इं. आरके सिंह राघव, निर्देशिका डॉ. मीना सिंह राघव, चेयरमैन डॉ. विक्रम प्रताप सिंह और डायरेक्टर-प्रिंसिपल इं. सुहानी चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर पीले पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थापक ने छात्रों को बताया कि बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन पूजा-अर्चना से ज्ञान, बुद्धि और विवेक की प्राप्ति होती है। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर फरहाना खान, अरुण कुमार सिंह, दीपक धाकरे, अजीत प्रताप, प्रीति यादव, रितु भदौरिया, रूबी गुप्ता, हिमांशी, हेमंत सिंह, श्वेता जैन, मोनिका और सुरभि...