मेरठ, जनवरी 23 -- बसंत पंचमी पर शहर में विवाह समारोह की धूम रहेगी। शुभ मुहूर्त के चलते शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। शहर के प्रमुख मंडप, बैंक्वेट हॉल और विवाह मंडप पहले से ही बुक हो चुके हैं, वहीं जगह की कमी को देखते हुए कई पार्कों और खुले मैदानों में टैंट लगाकर विवाह समारोह होंगे। पंडित सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बसंत पंचमी को विवाह के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस कारण इस दिन बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। शहर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों परिवारों ने इस दिन के लिए विवाह की तिथियां पहले ही तय कर ली थीं। गढ़ रोड, दिल्ली रोड, हापुड़ रोड, कंकरखेड़ा और शास्त्री नगर, बाईपास सहित शहर के अधिकांश विवाह मंडप पहले ही फुल बुक हो गए। मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने बताया कि बंसत पंचमी पर शहर में 600 से ज्यादा शादियां हो...