देवघर, जनवरी 21 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के सुलभ व सुरक्षित जर्लापण कराने के उद्देश्य से बसंत पंचमी के अवसर पर वीआईपी, वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्व की तरह पूर्णतः रोक लगाई गई है। इसका उद्देश्स बाबानगरी पहुंचने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जर्लापण कराया जाना है। प्रशासनिक स्तर पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी है कि पूर्व के वर्षों की तरह बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए 600 रुपए शुल्क के साथ शीघ्र दर्शनम् कूपन की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए सुनिश्चित की गई है। प्रशासनिक स्तर पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी है कि बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को बाबा वैद्यनाथ मंदिर का पट अहले सुबह 3:05 मिनट पर खोल...