चित्रकूट, जनवरी 23 -- चित्रकूट। संवाददाता भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने रामघाट पहुंचकर मंदाकिनी स्नान किया। इसके बाद मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान कामदनाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगाया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क रहा। इधर स्कूल-कालेजों से लेकर जगह-जगह बसंत पंचमी का धूमधाम से पर्व मनाया गया। मां सरस्वती का विधि-विधान से पूजन हुआ। शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचने लगी थी। रामघाट में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाने के बाद दान-पुण्य किया। बेलपत्र, अक्षत, पुष्प, चंदन, दूर्बा, समी आदि के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर पर चढ़ाकर जलाभिषेक किया। मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इसको देखते हुए श्रद...