गोपालगंज, जून 17 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बसंत छपरा गांव के एक युवक की रविवार की रात करीब आठ बजे पीट-पीट कर हत्या करने के बाद उसके शव को आम के पेड़ से लटका दिया गया। मृतक फतेहपुर गांव के नरेश राय का 20 वर्षीय पुत्र विनय कुमार था। मामले में मृत युवक के पिता ने सात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी के अनुसार विनय शौच के लिए निकला था। इस दौरान उसे मचान में बांध दिया गया और हरवे-हथियार से बेरहमी से पिटाई की गई । जिससे उसकी मौत हो गई। साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को बागीचे में फंदे से लटका दिया गया। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। हालांकि प्राथमिकी में हत्या की वजह नहीं बतायी गई है। रात को आम के बाग की रखवाली कर रहे शख्स ने शव को पेड़ से लटकता देख शोर मचाया । शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण म...