हरदोई, जनवरी 14 -- शाहाबाद, संवाददाता। डीसीएम श्रीराम लि. शुगर यूनिट लोनी की ओर से बुधवार को हरियाली किसान बाजार में बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए प्रगतिशील किसानों से परिचर्चा के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मिल परिक्षेत्र के 100 ग्रामो से लगभग 200 प्रगतिशील कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि आशुतोष त्रिपाठी ने अधिक से अधिक रकबे में गन्ना बुवाई की आवश्यकता, गन्ने की खेती को सुगम बनाने हेतु मशीनीकरण, बसंतकालीन गन्ना उत्पादन तकनीक व सम-सामयिक क्रियाओं पर चर्चा की। अपर उपाध्यक्ष इकाई प्रमुख, राजा श्रीवास्तव, गन्ना विभागाध्यक्ष अनिल सिंह, अपर महाप्रबन्धक अली आरजू जैदी ने किसानों को सम्बोधित किया। प्रगतिशील किसान अनुराग शुक्ला, रामलखन मिश्रा, प्रेम कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार इत्यादि ने गन्ने की अच्छी पैदावार लेने हेतु किये...