गुमला, जनवरी 24 -- पालकोट प्रतिनिधि। नागवंशी राजाओं की राजधानी रहे ऐतिहासिक पालकोट में तीन दिनों तक चलने वाले बसंतोत्सव का उल्लास दूसरे दिन भी पूरे शबाब पर रहा। सरस्वती पूजा के मौके पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा की गई अनोखी सजावट और नई-नई थीम ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पूरे प्रखंड मुख्यालय में रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाहट बनी रही और पूजा पंडालों में दर्शन के लिए देर रात तक भीड़ उमड़ती रही।इस वर्ष मां सरस्वती की प्रतिमा कहीं पहाड़ की गुफा में, कहीं पहाड़ी की चोटी पर तो कहीं तालाब के बीच स्थापित की गई है। योगी टोंगरी स्थित बोल्ड बॉयज ग्रुप द्वारा पहाड़ी पर मां सरस्वती की प्रतिमा विराजमान की गई है। समिति ने पूरे पूजा स्थल को पार्क का रूप दिया है और पहाड़ी को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। शीतलपुर पूजा समिति ने मखमलपुर गुफा में विद्युत चलि...