हरदोई, जनवरी 12 -- सांडी। रविवार रात पुलिस महकमे में हुए फेरबदल के तहत सांडी थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव का तबादला लोनार थाना कर दिया गया है, जबकि बाराबंकी जनपद से आए बसंतलाल को सांडी थाने की कमान सौंपी गई है। एसएचओ राकेश यादव ने 20 जून 2025 को सांडी थाने का चार्ज संभाला था। बीती रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल में उन्हें हटाकर लोनार थाने की जिम्मेदारी दी गई है। सोमवार को थाने में आयोजित विदाई कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त एसएचओ बसंतलाल ने औपचारिक रूप से चार्ज ग्रहण कर लिया। क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ हाल ही में दर्ज बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने की चुनौती रहेगी। इनमें दीपावली की भैयादूज पर पत्नी के साथ ससुराल गए मोहल्ला नवाबगंज निवासी व श्रीम...