गोड्डा, जनवरी 23 -- बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है सरस्वती पूजा तस्वीर संख्या 06 अखंड कीर्तन का उद्घाटन करते हुए अतिथि। बसंतराय। प्रतिनिधि। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों सहित अन्य जगहों पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कैथपुरा पंचायत अंतर्गत खुर्द मंजर गांव में अखंड कीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। शुक्रवार को झारखंड सरकार में मंत्री संजय प्रसाद यादव के सुपुत्र रजनीश यादव ने अखंड कीर्तन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर रजनीश यादव ने कहा की ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। हरि नाम संकीर्तन (कीर्तन) से मन और शरीर दोनों पवित्र होते हैं, जिससे मानसि...