सीवान, अक्टूबर 12 -- बसंतपुर। थाना क्षेत्र के बसंतपुर बाबूटोला पुल के पास पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक युवक को देसी कट्टा, दो गोली और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भगवानपुर हाट के मलीकपुरा गांव के युवक के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार, डीएसपी अमन ने बताया कि थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर निरीक्षक कुमार कुणाल एवं पुअनि कपिलदेव प्रसाद के साथ सशस्त्र बलों की टीम ने शुक्रवार को अवैध शराब कारोबारियों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बाबूटोला पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। मोबाइल की ज...