आगरा, जुलाई 15 -- तीर्थ नगरी के मोहल्ला बदरिया-बसंत नगर जर्जर मार्ग से गुजरते समय आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। बारिश के बाद सड़क पर होने वाले जलभराव के बीच से ही लोग गुजरने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बदरिया-बसंत नगर मार्ग के मरम्मत की मांग की है। सोमवार को मोहल्ला बदरिया के रहने वाले रवि बघेल ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण 10 वर्ष पूर्व जिला पंचायत के द्वारा कराया गया है। सोरों के गांव बसंतनगर, नगला लाले, मिर्जापुर,जरैथा, बनूपुर, चकूपुर, घटियारी, पैसोई व उकुर्री गांव के लोग हर रोज अवागमान करते हैं। विद्यार्थी भी इन गांवों से शिखा ग्रहण करने के लिए सोरों के स्कूलों में आते हैं। ग्रामीणों ने इस मार्ग के निर्माण की मांग भी की लेकिन मार्ग की मरम्मत अभी तक नहीं हुई है। ग्रामीण प्रदीप मौर्य, गोविन्द तिवारी...