लखनऊ, जून 14 -- चढ़ते पारे के बीच पड़ती भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया है। रात को तो कटौती हो ही रही है, दिन में भी फाल्ट और मरम्मत के नाम पर कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। शुक्रवार की रात घंटों बिजली न आने से नाराज लोगों ने बसंतकुंज उपकेंद्र पर हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। शहर भर में लगभग 150 से अधिक इलाकों में बिजली बाधित रही। पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित रहे। दुबग्गा पावर हाउस से जुड़े बसंतकुंज में शुक्रवार की शाम को बिजली गुल हो गई। लोगों ने सब स्टेशन और हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घंटों जब बिजली नहीं आई तो लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा। काफी संख्या में लोग रात 10 बजे बसंतकुंज उपकेंद्र पहुंचे। यहां पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनमें न...