बगहा, जनवरी 22 -- नरकटियागंज, हिसं। न्यू स्वदेशी शुगर मिल नरकटियागंज की ओर से बुधवार को बसंतकालीन गन्ना बुवाई अभियान की शुरुआत की गई। चीनी मिल परिक्षेत्र के बेलवा व महुआ गांव में यूनिट हेड रवींद्र कुमार तिवारी और गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ढाका ने पूजा पाठ एवं मंत्रोच्चार के साथ अभियान की शुरुआत की। किसान विनय कुमार वाजपेई के खेत पर अभियान की शुरुआत करते हुए यूनिट हेड ने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन के सभी गन्ना पदाधिकारी गन्ना बुवाई हेतु जागरूकता अभियान के तहत किसानों को प्रेरित कर रहे हैं। श्री तिवारी ने बताया कि प्रति एकड़ 400 क्विंटल गन्ना उत्पादन का लक्ष्य रखते हुए किसानों से रोपनी कराई जा रही है। इससे किसानों की आमदनी और ज्यादा होगी। उन्होंने बताया बिहार सरकार द्वारा गन्ना मूल्य वृद्धि से किसानों में ख़ुशी है और किसानों द्वारा गन्ना ब...