नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते सलमान खान बाकी खिलाड़ियों समेत नेहल चुदास्मा की भी क्लास लगाते नजर आएंगे। दरअसल बिग बॉस हाउस में दिलफेंक अंदाज में नजर आने वाले बशीर अली अक्सर फरहाना को छेड़ते नजर आ जाते हैं। हालिया एपिसोड में जब फरहाना काफी नाराज थीं, तब उनका मूड ठीक करने के लिए बशीर ने बड़े प्यार से उनसे पूछा? मेरे साथ डेट पर चलेगी फरहाना? लेकिन फरहाना सिर्फ मुस्कुरा दीं, और कोई जवाब नहीं दिया। यह बात उस वक्त आगे बढ़ गई जब नेहल ने अपनी दोस्त को उकसाना और भड़काना शुरू कर दिया।बशीर ने फरहाना से डेटिंग के लिए पूछा नेहल ने बसीर से उसके पिछले बयानों के आधार पर घेरा और सबके सामने माफी मांगने वाली बात पर उसे नीचा दिखाया। नेहल ने बसीर के आए दिन फ्लर्टिंग करने पर भी आपत्ति जताई। बसीर अली ने कहा कि उ...