बल्लभगढ़, अक्टूबर 11 -- बल्लभगढ़ के तीन निर्दलीय पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में विकास कार्य तेजी से कराने के लिए कड़ा कदम उठाना शुरू कर दिया है। तीनों वार्ड में जल्द ही करीब 15 करोड़ के काम कराए जाएंगे। इसके लिए पार्षदों का एक पत्र निगमायुक्त के पास पहुंच चुका है। इन वार्डों में नई सड़कें बनाने साथ सीवर लाइन भी बिछाई जाएंगी। वार्ड संख्या-40,42 व 43 के तीनों पार्षद एक ही परिवार के है। जिनमें दीपक यादव व रश्मि यादव पति-पत्नी है और पवन यादव दीपक यादव का चचेरा भाई है। दीपक यादव ने बताया कि वे तीनों चाहते ही उनके अपने-अपने वार्ड में कुछ काम ऐसे तो हो जिससे वार्ड के लोगों को लाभ मिल सकें। खासकर बिजली, पानी व सीवर की समस्या से लोगों को निजात मिल जाए। इसी कारण उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को एक पत्र लिखा था। केंद्रीय मंत्री ने उनके...