गुड़गांव, अगस्त 15 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ में भारी बारिश के बीच शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बेहद हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। उप मंडलस्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीयध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इधर, एम्स शाखा में इंचार्ज डॉ.पुनीत मिश्रा ने शाखा के डॉक्टरों व स्टॉफ के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उपमंडलस्तरीय कार्यक्रम के मौके पर एसडीएम मयंक भारद्वाज,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, डीसीपी राजकुमार वालिया, एसीपी तिगांव अशोक वर्मा,एसीपी जितेंद्र मल्होत्रा,तहसीलदार भूमिका लांबा सहित अन्य अधिकारी व भाजपा के नेता तथा शहरवासी मौजूद थे। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रद...