फरीदाबाद, जून 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बल्लभगढ़ और मंझावली गांव वासियों के लिए राहत की खबर है। लंबे समय से खस्ताहाल पड़ी बल्लभगढ़-मंझावली रोड के निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। अगले माह से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना पर करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बल्लभगढ़ को मंझावली गांव को जोड़ने के लिए करीब आठ किलोमीटर लंबी सड़क बनी हुई है। इस रोड पर 10 से अधिक गांव पड़ते हैं। यह मार्ग स्मार्ट सिटी और यमुना पार के गांवों के बीच आवागमन का एक प्रमुख जरिया है। इसके अतिरिक्त, इस सड़क का रणनीतिक महत्व भी है क्योंकि यह दिल्ली-मथुरा रोड को मंझावली पुल के माध्यम से उत्तर प्रदेश से जोड़ती है। पिछले कुछ सालों से सड़क की हालत बेहद खराब बनी हुई। ...