नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- दिवाली के मौके पर अपने घर नई हैचबैक कार लाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज पर अक्टूबर, 2025 के दौरान बंपर छूट दे रही है। बता दें कि इस दौरान टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) पर अधिकतम 1,35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस ऑफर में अधिकतम 85,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट के अलावा 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।कुछ ऐसी है डिजाइन अल्ट्रोज में रिफ्रेश्ड फ्रंट एंड है जिसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फुल-एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स, एक नया ग्रिल और नया डिजाइन किया गया बम्पर है। वहीं, कार में फ्लश-फिटिंग इल्यूमिनेटेड डोर हैंडल और नए 16-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील शामिल हैं।धांसू हैं कार के फीचर्स...