सीवान, जनवरी 8 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के बलेथरी में मंगलवार की रात अचानक शॉट सर्किट से लगी से आग से छह बकरियां जिंदा जल गयी, जबकि दो गाय व उसके बछड़े गंभीर रूप से झूलस गए। ये आग सुमन देवी पति दयाशंकर यादव के झोपड़ीनुमा बथान में लगी थी। वहीं इस आग से पांच क्विंटल अनाज जलकर राख हो गया है। घटना मंगलवार की रात करीब की बताई जा रही है। जहां रात एक बजे आग की लपटे देख स्थानीय लोगों की निंद खुली। उसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने में जुट गए। वहीं काफी मशक्कत के बाद लोग आग पर काबू पाए। तब तक झोपड़ीनुमा बथान में बंधे छह बकरियां जिंदा जल गयी, दो दुधारू गाय व उसके एक साल के बछड़े गंभीर रुप से झुलस गए। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम बथान में सभी मवेशियों को बांध कर सपरिवार खाना खाकर गहरी निंद में सो रहे थे। तभी देर रात पास स्थित बिजली क...