आजमगढ़, सितम्बर 17 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव निवासी सिपाही की बलिया जनपद में मंगलवार की रात दो बाइकों में हुई टक्कर में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रात में ही बलिया जनपद के लिए निकल गए। गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल यादव वर्ष 2018 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती बलिया जनपद के रसड़ा थाना पर थी। फरवरी 2024 में शादी हुई थी। पत्नी वंदना यादव भी कांस्टेबल है और उसकी अयोध्या में तैनाती है। जीवित्पुत्रिका पर दोनों घर आए थे। मंगलवार को ही दोनों घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। बलिया जनपद के रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की रात दो बाइकों ...