मधुबनी, अक्टूबर 4 -- लखनौर, निज प्रतिनिधि। बलिया में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक आशीष झा गुरुवार को रुम बन्द कर सो गए। बहुत देर तक नहीं उठने पर उनकी माता ने लोगों को बुलाया। बहुत आवाज लगाने पर भी युवक ने गेट नहीं खोला तो लोगों ने दरवाजा को धक्का देकर खोला। कमरे का दृश्य देखकर लोग किंकर्तव्यविमूढ़ हो गये। युवक पंखा में फांसी लगाकर लटक रहा था और उनकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि युवक मानसिक रूप से पीड़ित था। उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक घरेलू कलह से परेशान था। मोबाइल को लेकर परिजन से सुबह में बाद विवाद हुआ था। मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था। दो भाई कलकत्ता में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। मृतक स्वर्गीय चन्द्र कान्त झा का सबसे छोटा पु...