वाराणसी, नवम्बर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बलिया खाद्यान्न घोटाले में ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने पूर्व ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) राजकुमार दुबे को शनिवार को बरेली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बरेली में आफिसर्स कॉलोनी कचहरी (कोतवाली) में अपने बेटे के पास छिपकर रह रहा था। वर्ष 2002 से 2005 के बीच बलिया में केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत करोड़ों का घोटाला हुआ था। इसमें अकेले बांसडीह ब्लॉक में 20 लाख का घोटाला किया गया था। योजना के तहत विभिन्न गावों में ग्राम पंचायत अंश से नाली निर्माण, खड़ंजा निर्माण, पटरी मरम्मत, सम्पर्क मार्ग पर मिट्टी कार्य, सीसी रोड और पुलिया निर्माण कार्य प्रस्तावित था। इसमें लगे मजदूरों को काम के बदले खाद्यान्न (चावल) आवंटित कराया जाना था। आरोपियों ने वास्तविक मजदूर...