बक्सर, दिसम्बर 28 -- रोचक टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज बक्सर और आरा के बीच होगा शीतलहर के बीच खेले गये मैच में शुरू से अंत तक रोमांच फोटो संख्या- 19, कैप्सन- रविवार को चौसा में आयोजित फुटबॉल मैच खेलते गाजीपुर व बलिया के खिलाड़ी। चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के स्टेशन रोड में स्थित पीएम श्री 10 प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार से शेरशाह सूरी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ। शेरशाह सूरी जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में पहला मैच यूपी की गाजीपुर एकादश और बलिया एकादश के बीच खेला गया। शीतलहर के बीच खेला गया मैच शुरू से अंत तक रोमांच से भरा रहा। इसमें पहले साफ में ही गाजीपुर की टीम ने एक गोल दागकर बलिया के ऊपर अपनी बढ़त बना ली। इसके बाद अंत त...