बक्सर, जनवरी 22 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक युवक ने बलिया के एक युवक पर अपना फॉर्च्यूनर हड़प लेने का आरोप लगाया है। उसने उसके खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। शहर के सिंडिकेट निवासी शंकर चौधरी के पुत्र रजत चौधरी ने टाउन थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका महज दो साल पुराना फॉर्च्यूनर बलिया के कदम चौराहा निवासी सत्यदेव राय के पुत्र अनिल राय ने धोखाधड़ी कर हड़प लिया है। उसने गाड़ी लेने के नाम पर दो बार में महज बारह लाख रुपये दिए। जब बाकी पैसे नहीं दे पाया, तो रजत ने उसे उसके बारह लाख लौटाने की बात कही। इस पर उसने हामी भर दी और रजत ने बीते साल नवंबर महीने में ही उसके सारे पैसे उसके खाते में भेज दिए। इसके बाद जब उसने अपनी गाड़ी मांगी, तो अनिल राय ने साफ इंकार कर दिया। साथ ही धमकी भी दी कि जो ...