धनबाद, सितम्बर 29 -- बलियापुर। बेलभरन के साथ ही रविवार को दुर्गोत्सव की धूम शुरू हो गयी। पूजा को ले बलियापुर, सिंदूरपुर, करमाटांड़, धोखरा, ढांगी सहित जगह-जगह पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पंडालों में देवी की भव्य मूर्त्ति भी स्थापित की गयी है। बलियापुर में हटिया से बलियापुर बाजार तक आकर्षक लाइट लगाऐ गऐ हैं। दो अक्टुबर को विजयादशमी के मौके पर बलियापुर पूजा कमेटी की ओर से रावण-दहन का कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम को ले पूजा कमेटी के अध्यक्ष धीरजु महतो, सचिव रूपेश भंडारी, कोषाध्यक्ष राजेश परामाणिक, आशीष महतो, आकाश रजक, अंकुर महतो, कमल परामाणिक, सीनु धीवर, बलराम परामाणिक, वंशी पाल, बबलु धीवर आदि सक्रिय है। भव्य पंडाल का उद्घाटन सोमवार को होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...