धनबाद, दिसम्बर 28 -- करमाटांड़ टाउनशीप सेक्टर फोर स्थित ब्लॉक 117 में शनिवार की रात लाठी-डंडा व रड से लैस भतीजा व परिजनों ने पीट-पीट कर 35 वर्षीय प्रदीप दास की हत्या कर दी। घटना के बाद परिजन बेहोशी की हालत में युवक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले गए। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। खबर फैलते ही परिवार सहित पूरे कॉलोनी में मातम पसर गया। पत्नी मिनी देवी व परिजन दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना के बाद रविवार को मृतक की पत्नी मिनी देवी ने मामले की शिकायत थाना में की। आरोप भैंसूर श्रीदास, भतीजा राहुल कुमार, नीरज कुमार व धनंजय मांझी पर लगा है। थानाप्रभारी सत्यजीत कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। पत्नी की शिकायत पर मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

हि...