धनबाद, जुलाई 11 -- बलियापुर। संगियाटांड़ में गुरुवार को लाठी खेल प्रतियोगिता हुई। उद्घाटन उपप्रमुख आशा देवी ने किया। प्रतिभागियों ने कई हैरतंगेज करतब दिखाए। प्रतियोगिता में बलियापुर, गोविंदपुर, कलियासोल, बांदा, चिरूडीह, दुधिया, सोनाबाद, जंगलपुर, संगियाटांड़ व बाघमारा के प्रतिभागियों ने भाग लिया। वरीय शिक्षक स्वपन महतो, अख्तर अंसारी, इदरीश अंसारी, फिरदौस शाह, मजीद अंसारी, मसूद अंसारी, जुलाम अंसारी, अब्दुल अंसारी, मुख्तार अंसारी आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...