धनबाद, जनवरी 15 -- बलियापुर। प्रतिनिधि बाघमारा रतौड़ीथान में गुरूवार को देवी रतौड़ी की पूजा-अर्चना को ले श्रद्धालूओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम का प्रारंभ लया दासु राय के पारंपरिक पूजा-अर्चना से हुआ। दूर-दूर गांवों से आऐ श्रद्धालूओं ने देवी की पूजा-अर्चना की। मन्नतें मांगी। बलि व प्रसाद वितरण हुआ। लोगों का कहना है कि देवी रतौड़ी के प्रति श्रद्धालूओं की आस्था बढ़ती जा रही है। मौके पर पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ नटुवानृत्य हुआ। सहदेव महतो, सुभाष महतो, मुखिया प्रतिनिधि संजीत गोराइं, मेघु महतो, दिलीप महतो, संतोष महतो, मदन महतो, नकुल वाउरी, चेतु राय,मंगल राय, परेश महतो, शंकर महतो, अशोक गोराइं आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...