धनबाद, जनवरी 15 -- बलियापुर। प्रतिनिधि कृषि बहुल गांवों में गुरूवार को अखाइन पर्व को नववर्ष के रूप में मनाया गया। मौके पर किसानों ने खेतों में ढाइ चक्कर हल चलाकर कृषिकार्य की शुरूआत की। पूजा-अर्चना की गयी। गांवों में अखाइन की तिथि का काफी महत्व रहा है। सिंदूरपुर में अखाइन के मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया। देवाशीष पांडेय, किशोर रजक, मानिक सहाना, बेंगु ठाकुर, राजा मुखर्जी, बबन रजक, सेवा रजक, गणेश रजवार, अशोक मुखर्जी, विनय मुखर्जी, सुमित मुखर्जी, आकाश रजक आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...