धनबाद, जनवरी 21 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। दुधिया मड़इथान परिसर में बुधवार को लोकसंगीत का रंगारंग कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम प्रारंभ होते ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुरूलिया संतालडीह से आऐ कलाकार राजु सहिस ने लोकसंगीतों के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। गायिका जननी सहिस के पारिवारिक गीतों को दर्शकों ने खूब सराहा। डब्लु सहिस व वसंती सहिस ने रंगारंग डांस के माध्यम से खूब तालियां बटोरी। दर्शक लोकगीतों पर थिरकते रहे। पीहू, कोयल व पायल ने भी डांस के माध्यम से खूब वाहवाही लूटी। मुखियासंघ गणेशचंद्र महतो, मुखिया उत्तम चौबे, मुखिया प्रतिनिधि संजय दास, अधर सहिस, रफीक अंसारी, अख्तर अंसारी, लालमोहन मुखी, विजय मंडल, संजय चौबे, प्रदीप उपाध्याय, गोविन्द महली, राजु सहिस आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...