धनबाद, जनवरी 21 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। सरस्वतीपूजा को ले शांति समिति की बैठक बुधवार को थाना परिसर में बीडीओ प्रभाषचंद्र दास की अध्यक्षता में हुई। पूजा धूमधाम से मनाने व तीन दिनों के अंदर हर हाल में मूर्त्ति विसर्जन का निर्णय हुआ। सीओ मुरारी नायक ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश को ले पूजा में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। पकड़े जाने पर कार्रवाइ की जाएगी। पुलिस निरीक्षक नुतन मोदी, थानाप्रभारी सत्यजीत कुमार, एसआइ अशोक कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के घनश्याम ग्रोवर, विधायक प्रतिनिधि देवाशीष पांडेय, मुखिया दिलीप महतो, विधायक प्रतिनिधि मुस्ताक आलम, पूर्व मुखिया संतोष रवानी, शैलेन मंडल, गुहीराम पाल, सपन बनर्जी, लखन बनर्जी आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...