धनबाद, जनवरी 15 -- बलियापुर। प्रतिनिधि मार्क्सवादी चिंतक पूर्व सांसद एके राय के विचार व आदर्शों के प्रचार-प्रसार को ले गुरूवार को प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक पूर्व विधायक आनंद महतो के बड़ादहा स्थित आवासीय कार्यालय में हुई। मौके पर एके राय के विचारों व आदर्शों पर आधाति नइ राह नामक हिन्दी पत्रिका के प्रकाशन के लिए एक कमटी बनायी गयी। पूर्व विधायक महतो कमेटी के संरक्षक बनाऐ गऐ। गठित कमेटी के सदस्यों में डॉ0 सिद्धार्थ बंदोपाध्याय, प्रो0 वरूण कुमार सरकार, नारायणचंद्र मंडल, सिद्धार्थ राय, हिमांशु मंडल, सम्राट चौधरी, आनंदमयी पाल, प्रसुन दासगुप्ता व सुनील कुमार महतो शामिल हैं। यह भी निर्णय हुआ कि पत्रिका का संपादकीय कार्यालय केंदुआटांड़ में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...