चक्रधरपुर, अगस्त 20 -- खरसावां। खरसावां प्रखंड अंतर्गत बलियाटांड़ मे मां मनसा पूजा के अवसर पर देवसभा का आयोजन किया गया है। यह लगभग एक सप्ताह तक चलेगी। प्रतिदिन सैकड़ों महिला-पुरुषों की भीड़ उमड़ रही है। देवसभा बड़ाबंबो राजखरसावां, चक्रधरपुर जैसे क्षेत्रों में चर्चा के साथ आकर्षण बना हुआ है। आगामी 21 अगस्त को बलियाटांड़ देवसभा में रात्रि को झूमर का अयोजन किया गया है जिसमें झूमर सम्राट संतोष महतो एंड ग्रुप कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसकी जानकारी आयोजन समिति के किशोर कैबर्ट ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...