बेगुसराय, जनवरी 27 -- बलिया। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सामने एक कॉस्मेटिक जनरल स्टोर में सोमवार की देर शाम आग लगने से लाखों के सामान जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। अग्निकांड की इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाकर दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखे ज्यादातर सामान जलकर राख हो चुके थे। दुकान संचालक बंटी कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अग्निकांड में दुकान में रखे पांच लाख से अधिक मूल्य के कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया है। आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल सका है। इस संबंध मे...