गिरडीह, दिसम्बर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बाल दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों ने अल्पायु में ही धर्म व देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिए, वैसा उदाहरण इतिहास में विरल है। माता गुजरी और गुरु गोबिंद सिंह जी के संस्कारों ने साहिबजादों में मानवता की रक्षा के जो बीज बोए, उसे क्रूर आततायियों की अमानवीय यातनाएं भी डिगा न सकीं। चारों साहिबजादों की बलिदानगाथा हर पीढ़ी तक पहुंचे, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 'वीर बाल दिवस' मनाने की शुरुआत की। उक्त बाते मधुपुर के पूर्व विधायक सह वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज पालीवाल ने स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश के हर गुरुद्वारा में भाजपा केंद्रीय कमेटी व प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। वे वीर बाल दिवस' पर गुरु ग...