चम्पावत, जनवरी 23 -- बलिदानी लांसनायक प्रकाश सिंह सड़क वर्षों से बदहाल पड़ी हुई है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने सड़क ठीक करने की मांग की है। बाराकोट मोटर मार्ग से छमनियां-पाटनगांव- झूमाधुरी मेला स्थल तक करीब तीन किमी लंबी सड़क बदहाल है। ये सड़क बलिदानी लांसनायक प्रकाश सिंह के नाम पर रखी गई है। लेकिन सड़क वर्षों से बदहाल है। झूमाधुरी मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोहन पाटनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की। कहा कि करीब पांच वर्ष पूर्व लोनिवि ने सड़क का निर्माण किया था। निर्माण के बाद से ही इसकी मरम्मत और सुधार नहीं किया जा सका। कई जगह दीवारें टूट चुकी हैं, पहाड़ी से गिरा मलबा सड़क पर जमा है। साथ ही नाली बंद होने से पानी सड़क पर बह रहा है। डीएम मनीष कुमार ने ग्रामीणों को शीघ्र सड़क ...